विश्विख्यात नीरज क्लीनिक पिछले 47 वर्षों से सिर्फ मिर्गी दौरे का इलाज कर रहा है। किसी भी तरह के दौरे को समाप्त किया जा सकता है अगर मरीज अपनी दवा का सेवन नियमानुसार करे। मिर्गी दौरा एक जटिल बीमारी है और हमने इस दर्द को महसूस भी किया है और समझा भी है हमने अपना पूरा योगदान इस छेत्र में क्रांति लाने में किया है जिसमे हमें कई बार असफलता तो मिली लेकिन नामुमकिन कुछ भी नहीं था । सही मायने में हमने भी आपका दर्द महसूस किया और इसलिए हर आने वाले दिन के साथ, हम मिर्गी को खत्म करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया ।
नीरज क्लिनिक में मिर्गी / फरका / अपसमार का पूर्ण इलाज बहुत ही सरल तरीके से किया जाता है जिसका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता और साथ ही आपके खोए हुए आत्मविश्वास को वापस लाने में सहयोग मिलता है।
हमारे यहाँ आयुर्वेदिक डॉक्टर मरीज की नब्ज देखकर कर आयुर्वेदिक दवा की पहली खुराक अपने हाथो से देते है और दवा की पहली खुराक के बाद दौरा बिलकुल बंद हो जाता है। दवा का मूल्य 60 रुपया प्रतिदिन का है जो की बीमारी के अनुसार काम या ज्यादा भी हो सकता ह। दवा का कोर्स लगभग एक साल का रहता है जो की आप उसी समय खरीद सकते है और स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकते है ।
अब तक नीरज क्लिनिक में 156000 मरीजों का सफलता पूर्वक इलाज किया जा चूका है जो की स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रहे है और यहां तक कि उनके माता-पिता, बच्चों के चेहरों पर भी मुस्कान लाए ।
नीरज क्लिनिक माँ गंगा की कृपा से रोजाना निशुल्क कैंप का आयोजन करता है जिसमे मरीजों के निःशुल्क जांच के साथ निःशुल्क दवा भी दी जाती है।
अगर आपको
1. बात करते हुए दिमाग ब्लैंक हो जाना
2. तेज रौशनी से आँखों मे परेशानी होना
3. मासपेशियों का अचानक फड़कना
4. अचानक बेहोश हो जाना
5. अचानक से मासपेशियों पर निरंतरण खो देना
6. शरीर का अकड़ जाना
7. आँखों के आगे अँधेरा छाना
8. मुँह से झाग आना
9. होंठ या जीभ काट लेना
10.आँखों की पुतलियों को उप्पेर की तरफ खींचना
11.अचानक गिर जाना
12. जीभ का दांतों के बीच मे आना
13. महिलाओं मे मासिक धर्म के दौरान चक्कर आना।
ऊपर दिए गए लक्षण में से एक भी लक्षण है तो ये मिर्गी ही है आप तुरंत ऋषिकेश जो की हरिद्वार से २० कम की दूरी पर है, पहुंचे और अपना इलाज करवाये , आप पेशेंट को दिखा कर उसी दिन वापस जा सकते है अगर आप रहना चाहते है तो होटल या धर्मशाला में रह सकते है। अंग्रेजी, आयुर्वेदिक दवा और प्रार्थना में बहुत शक्ति हैं।